लखनऊ। बंथरा इलाके में शुक्रवार शाम ढाबे के बाहर से चोरी हुई स्प्लेंडर बाइक के मामले में पुलिस ने एक कबाड़ी और दो युवकों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।
राजेश कुमार मुमताज़ अहमद
पुलिस ने उनके पास से चोरी गई स्प्लेंडर बाइक और दूध के कैन भी बरामद कर लिए हैं। बंथरा पुलिस के मुताबिक उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना अंतर्गत हसनापुर निवासी सुखबीर यादव ने शुक्रवार शाम रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शाम करीब 5 बजे बंथरा के जुनाबगंज स्थित एक ढाबे पर अपनी स्प्लेंडर बाइक (यूपी 35 के 1762) से दूध देने आया था। जहाँ बाइक ढाबे के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटने पर उसकी बाइक गायब मिली। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का सुराग लगा रही थी। तभी शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे बंथरा पुलिस और पीआरवी टीम को पता चला कि बाइक चोरी करने वाले दो युवक जुनाबगंज तिराहे के पास चोरी की गई बाइक के साथ मौजूद हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को मौके से धर दबोचा। बाद में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम बंथरा के ही गुलरियनखेड़ा, कटी बगिया निवासी सोनू और दूसरे ने अपना नाम बंथरा के ही शिवपुरा निवासी सूरज बताया। पुलिस ने दोनों से जब बाइक में लदे दूध के कैन के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरा मामला कबूल दिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने शिवपुरा स्थित एक ढाबे के निकट कबाड़ी की दुकान पर 200 रुपये में दूध के कैन बेच दिए हैं। बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दूध के कैन भी बरामद करने के साथ ही कैन खरीदने वाले शिवपुरा स्थित ढाबे के पास रहने वाले कबाड़ी भोला को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।