सरोजनीनगर,लखनऊ। बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को सरोजनीनगर ब्लॉक कार्यालय में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा एक शिविर आयोजित किया गया
मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं और विभिन्न क्षेत्रीय बैंकों द्वारा रोजगार के साथ-साथ जन जागरूकता बढ़ाने व रोजगार परक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आयोजित शिविर में मौजूद बेरोजगारों को कई प्रकार की जानकारियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस आयोजन में शासन की मंशा अनुरूप वृहद पैमाने पर स्थानीय स्तर के युवाओं को स्वरोजगार/ रोजगार से जोड़ने के लिए सभी संबंधित विभागों और बैंकों को एक ही छत के नीचे लाया गया है। जिसमें इच्छुक लोग अपनी रुचि, दक्षता, अनुभव और कौशल आदि से दृष्टिगत सरकार की उक्त योजना में आवेदन कर लाभ ले सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग जगह जाने की जरूरत नहीं, बल्कि सारे विभाग और बैंक एक ही जगह पर मौजूद हैं। जिससे कि सभी को उत्साह पूर्वक योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आय बढ़ानी है तो कृषि के साथ-साथ उद्योगों से भी जुड़ना होगा। इस कार्यक्रम में करीब 1000 लोगों ने हिस्सा लिया। जहां विभागीय अधिकारियों ने स्वरोजगार/ रोजगार से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर कुल 430 आवेदन में सुनार / किराना की दुकान और कुम्हारी चाक के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में 86, सिलाई, मोबाइल, जनरल स्टोर, टेंट हाउस के लिए जिला उद्योग केंद्र में 80, उद्यान विभाग में 11, वेयरहाउसिंग, आयल मिल, आटा चक्की आदि के लिए सहकारिता विभाग में 53, परियोजना अधिकारी डूडा में 35, मत्स्य विभाग में एक, कृषि विभाग में 2, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 32 समूहों का बैंक क्रेडिट लिंक किया गया। इसके साथ ही शटरिंग, मोबाइल, जनरल स्टोर, ई रिक्शा के लिए बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत 5, समाज कल्याण विभाग में 35 के अलावा बैंकों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 90 से अधिक आवेदन मुद्रा लोन, डेयरी उद्योग और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्राप्त हुए। साथ ही 5 ऋण स्वीकृतियां जिला विकास अधिकारी अजीत सिंह द्वारा वितरित की गई। जिसमें प्लाई डोर निर्माण के लिए शब्बा राय, पफ निर्माण के लिए रामावती, नाई का कार्य करने के लिए संदीप कुमार, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की सर्विस के लिए मुफील अहमद और चिकनकारी व्यवसाय के लिए आशीष को वितरित की गई। इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, खंड विकास अधिकारी और समस्त सहायक विकास अधिकारियों के अलावा ब्लॉक कार्यालय के सभी कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। इस दौरान ब्लॉक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।