लखनऊ। बिजनौर इलाके में रोडवेज बस की टक्कर से हुई स्कूटी सवार युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने रोडवेज बस के नंबर के आधार पर उसके चालक के खिलाफ बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुमताज़ अहमद लखनऊ
बताते चलें कि बिजनौर के सैनिक विहार कॉलोनी निवासी सेना में सूबेदार प्रदीप कुमार मिश्रा का बेटा निखिल मिश्रा (25) गुरुवार शाम अपनी स्कूटी से बिजनौर कस्बे की तरफ जा रहा था। तभी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल निखिल की शुक्रवार को कमांड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक निखिल के पिता प्रदीप कुमार मिश्रा ने रोडवेज बस (यूपी 77 टी 4427) के चालक पर लापरवाही और तेजी से गाड़ी चला कर टक्कर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना है कि घटना अंजाम देने के बाद बस का चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर वाहन नंबर के आधार पर उसके चालक का पता लगा रही है।