Uncategorized

लखनऊ। सरोजनीनगर में 4 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकी मिली कलेक्शन एजेंट युवती के मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।

मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक मृतका के प्रेमी की हरकत से परेशान होकर ही उसने आत्महत्या की थी। बताते चलें कि मूल रूप से हमीरपुर जिले के पौथिया गांव में रहने वाली सुशीला (29) सरोजनीनगर के गंगानगर में किराए के मकान में अपने कई अन्य साथियों के साथ रहकर भूतल पर स्थित बंधन बैंक में कलेक्शन एजेंट की नौकरी करती थी। शनिवार रात जब सभी लोग एक साथ हाल में सो रहे थे, तभी सुशीला ने बगल वाले खाली कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जान गवां दिया था। इस मामले में जानकारी होने के बाद मृतका के भाई शिवाकांत ने बंधन बैंक के मैनेजर आशीष मिश्रा, आरओ निधि, पिंकी कश्यप, अर्जुन यादव, रोशनलाल, विवेक शर्मा, आतिफ खान, विनोद कुमार और आरई नरेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी, तभी उसे मृतका के मोबाइल के जरिए पता चला कि लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थानान्तर्गत पचपेड़वा निवासी मृतका के प्रेमी पवन अवस्थी ने अपने साथ बनाई गई उसकी आपत्तिजनक वीडियो मृतका के होने वाले पति को भेज दी थी। जिससे परेशान होकर ही सुशीला ने आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि यह जानकारी होने के बाद मामले में धारा परिवर्तित करते हुए आरोपी को पता लगाकर उसे बुधवार सुबह करीब 6 बजे सरोजनीनगर के ही न्यू गुड़ौरा पुल से करीब 100 मीटर पहले शहीद पथ पर बने शहीद स्मारक के पास से हिरासत में ले लिया। बाद में उससे पूछताछ की तो पवन अवस्थी ने पुलिस को बताया की वह बंधन बैंक की बाराबंकी स्थित दरियाबाद शाखा में एरिया मैनेजर पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि करीब 3 साल पहले उन्नाव की शाखा में उसकी मुलाकात सुशीला से हुई थी। तब वह और मृतका कलेक्शन का कार्य करते थे। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए थे और तभी दोनों में घनिष्ठता बढ़ गई। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त पवन ने बताया कि करीब 2 माह पहले सुशीला की सगाई मध्यप्रदेश में रहने वाले एक लड़के साथ हो गई थी, जो उसे बर्दाश्त नहीं हुई। उसने बताया कि बाद में उसने सुशीला से बात करने का काफी प्रयास किया, लेकिन सुशीला लगातार उससे दूरी बना रही थी। इसी से नाराज होकर आरोपी पवन ने 5 अगस्त को अपनी और सुशीला की आपत्तिजनक वीडियो उसके होने वाले पति को भेज दी। बाद में सुशीला को बता भी दिया। इसके बाद सुशीला यह बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने शनिवार रात आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने पवन अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *