संदिग्ध परिस्थितियों में करंट की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, परिजनों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगा काटा हंगामा,
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित गोकुल स्टेट में एक नवनिर्मित मकान में मजदूर साथियों संग रह रहा राजमिस्त्री शुक्रवार तडके करंट की चपेट में आ गया और फर्स पर गिरकर अचेत हो गया। जिसे उसके साथ रह रहे मजदूरों ने देख ठेकेदार को जानकारी दे आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल पहुंचाया। जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर पुलिस को जानकारी दे दी। वही बेटे की मृत्यु की जानकारी होने पर लोकबन्धु अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगा हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी होने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ठेकेदार को कस्टडी में ले मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूल रूप में भदेसवा मोहनलालगंज लखनऊ के रहने वाले 28 वर्षिय मृतक दिलीप पुत्र राम गुलाम के परिजनों ने बताया कि मृतक के परिवार में माँ मायावती बहन उर्मिला, प्रमिला, अमरिका पूजा गुलशन, पूनम, दीपू समेत मृतक दिलीप था और वह पेशे से राजमिस्त्री का कार्य करता था। वह पिछले करीब चार वर्ष से मूल औराइया व स्थाई रूप से विष्णु लोक थाना कृष्णा नगर निवासी ठेकेदार करन सिंह के साथ राजमिस्त्री का काम कर रहा था। वर्तमान में वह कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित गोकुल स्टेट में एक नवनिर्मित मकान में अपने मजदूर साथियों संग रहकर काम कर रहा था। वही मृतक के साथ काम कर रहे फुरकान, मुकेश, कुलदीप ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह 6 बजे सो कर उठे तो मृतक दिलीप करंट लगने से गंभीर हालत में फर्स पर पडा हुआ था। जिसे ठेकेदार को सूचना दे इलाज के लिए नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।