लखनऊ। सरोजनीनगर में बेखौफ चोरों ने 2 दिन पहले घर के बाहर खड़ा एक ई रिक्शा पार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का सुराग लगा रही है।मुमताज़ अहमद लखनऊ
सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा, बाग नंबर – दो स्थित झंडेवाला चौराहा के पास किराए पर रहने वाले नसरुल्लाह सिद्दीकी के मुताबिक रोज की तरह सोमवार देर शाम भी उन्होंने अपना ई-रिक्शा (यूपी 32 क्यूएन 5615) अपने दरवाजे पर खड़ा कर दिया। जो रात करीब 2 बजे तक वहीं खड़ा रहा। लेकिन अगले दिन मंगलवार सुबह करीब 6 बजे जब सो कर उठे तो ई रिक्शा वहां से गायब मिला। इसके बाद उसकी आसपास खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। बाद में नसरुल्लाह सिद्दीकी ने इसकी सूचना सरोजनीनगर थाने पर दी। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों का सुराग लगा रही है।