संयुक्त खाताधारक भाई ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करा लिया 50 लाख का हाउसिंग फाइनेंस लोन,
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली में एक बहन ने अपने सह खाते धारक भाई पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 50 लाख का हाउसिंग फाइनेंस लोन करा रूपये हड़पने का आरोप लगा भाई के खिलाफ शिकायत की है । पुलिस उपायुक्त के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर एसीपी विनय दिवेदी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार निवासिनी सबा हुसैन पत्नी फहमी रिजवान हुसैन के अनुसार उन्हें बीते 19 जून को ई-मेल आईडी पर एक ई-मेल प्राप्त हुआ। जिसकी जानकारी करने पर उसे ज्ञात हुआ कि उसके नाम का इस्तेमाल कर संयुक्त रूप से खाता खोल किसी ने हिंदूजा हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से प्रपर्टी ऋण लिया है। उसे हाउसिंग कम्पनी के कृष्णा नगर शाखा से जानकारी हुई कि मोहम्मद मेहंदी पुत्र स्वर्गीय के डबल्यू मेहंदी, इंदिरा नगर, लखनऊ निवासी ने पीडिता को सह खातेदार बनाकर 50 लाख का प्रपर्टी ऋण लिया है। आरोप है कि उक्त हाउसिंग फाइनेंस के कर्मचारियों ने उसे अपने मोबाइल फोन पर कुछ कागजात पार्टनरशिप डीड तथा फर्म पंजीयन प्रमाण पत्र पत्र दिखाएं जो कि फर्जी एवं कूट रचित थे। उसके द्वारा कूट रचित बताने पर उक्त हाउसिंग कम्पनी के प्रबंधक ने उसका कोई भी सहयोग करने से मना करने के साथ उसके भाई मोहम्मद मेहंदी ने द्वारा पीडिता के फर्जी हस्ताक्षर बना कर तथा कूट रचित पार्टनरशिप डीड तथा कूट रचित फर्म रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के आधार पर 50 लाख का ऋण भाई मोहम्मद मेहंदी के पक्ष में ऋण स्वीकृत कर भुगतान कर दिया है। वही पीडिता का कहना था कि हिंदूजा फाइनेंस के अधिकारियों ने कोई सहयोग नहीं किया। जिसके चलते उसने स्थानीय थाने में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस के आलाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई थी। पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के आदेश पर धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।