लखनऊ

खाटू श्यामबाबा के भव्य जागरण व भंडारे में उमड़ी भक्तों की भीड़

 

संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ

लखनऊ। तेलीबाग के शनिदेव मन्दिर चौराहे बुधवार को श्री खाटू श्यामबाबा का पहला विशाल जागरण आयोजित किया गया। जागरण में आए कलाकारों ने भजन और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।भीषण ठंड के बावजूद धार्मिक आयोजन में श्री खाटू श्याम भक्तों के जनसैलाब से बाबा का पूरा दरबार भर गया। हारे का सहारा जय श्री खाटू श्याम के जयकारे की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में श्री खाटूश्यामजी की पूजा अर्चना पूर्व पार्षद एवं किसान नेता अनार सिंह अन्नू के द्वारा की गई।तत्पश्चात शिवा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्तिमय संगीत की प्रस्तुतियां दी गयी,भक्ति मय संगीत ने शमां बांध दिया और लोगों ने जम कर जयकारे लगाए।मथुरा वृन्दावन से आए करनछलिया ग्रुप के कलाकारों के द्वारा कृष्ण और गोपिकाओं के नृत्य की प्रस्तुति देख लोग आत्मविभोर हो गए और कलाकारों के साथ मिलकर भक्ति संगीत पर जम कर नृत्य किया।कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूचना आयोग के सूचना आयुक्त पद के प्रबल दावेदार जितेन्द्र बहादुर सिंह ने वरिष्ठ पत्रकारों एल एल त्रिपाठी ,पम्मी बाजपेयी ,मुकेश बाजपेयी ,सी बी,पाण्डेय, शक्तिधर त्रिपाठी , के साथ हाजिरी लगाई,आयोजक टीम ने पुष्प माला पहनाते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पतंजलि यादव ने भी प्रतिष्ठित व्यापारियों संग खाटूश्यामजी के दरबार में माथा टेका।कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में आशीष मामा,नितिन,अमित सैनी, गुप्ता,शानू,आलोक मिश्रा,दिनेश यादव,पीएन दूबे एवं विपिन यादव बीनू को मंच पर मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। बृहस्पतिवार को भंडारे के आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *