शौच के लिए निकला मजदूर फिसलकर लोहे के गाटर पर गिर हुआ चोटिल, मौत
संवाददाता मथुरा प्रसाद राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में शौच कर लौट रहा मजदूर अचानक सामने से मालगाड़ी आता देख घबरा फिसलकर लोहे के गाटर पर गिर गंभीर चोटिल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी लोक बधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर स्थानीय थाने में पुलिस को मेमो भेज दिया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया थाना क्षेत्र स्थित डीआरएम ऑफिस के पास कनौसी रेलवे पुलिया पर अचानक सामने से मालगाड़ी आता देख एक अधेड़ घबरा फिसल गया और वह लोहे के गाटर पर गिरकर गंभीर रूप में चोटिल हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने नजदीकी लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर स्थानीय थाने में पुलिस को मेमो भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 50 वर्षिय केवली पुत्र स्व दल्ला बहादुरपुर थाना मछटा जनपद सीतापुर निवासी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मृतक पारा थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता था मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।