बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही: टूटा खंभा 2 दिनों से नहीं बदला, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
संवाददाता सान अहमद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ। कृष्णा नगर के भोला खेड़ा चौकी स्थित टूटा खंभा 2 दिनों से नहीं बदला गया है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का दावत दे रहा है। वहीं सूत्रों ने बताया बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया की, यह खंभा दो दिन आई आंधी में क्षतिग्रस्त हो गया है। बिजली विभाग ने इसे संज्ञान में नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने विभाग को लिखित शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की इस लापरवाही से किसी भी समय जान-माल का नुकसान हो सकता है।