लखनऊ हर साल 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के रचयिता, भारतीय राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की स्मृति में आंबेडकर जयंती dमनाई जाती है,
लखनऊ से संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
अंग्रेजों से भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव आंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था. महार जाति में जन्म लेने के कारण बचपन से ही उन्हें भेदभाव और छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों का सामना करना पड़ा, इसलिए उन्होंने दलित समुदाय को समाज में समान अधिकार दिलाने और उनके उत्थान के लिए लंबी लड़ाई लड़ी.बाबासाहेब आंबेडकर ने जीवन भर समाज के कमजोर, पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया. उन्हें सामाजिक नवजागरण का अग्रदूत और समतामूलक समाज का निर्माणकर्ता माना जाता है. उनकी जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.यह कार्यक्रम लखनऊ के गढ़ी चिनौती बंथरा लखनऊ मे सम्पन्न हुवा इस कार्यक्रम मे चन्द्र प्रकाश बक्सी नरेश कुमार अंचल कुमार समर राव अनुराग पवन कुमार रोब्निश कुमार कमलेश कुमार कर्मजीत सत्य पाल वा सभी साथियो का बहुत अच्छा योगदान रहा
जय भीम जय भारत
जय सविधान