लखनऊ। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव समापन समारोह के अवसर पर संचालित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर पंचायत बंथरा कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजेश कुमार के साथ मुमताज़ अहमद लखनऊ
इस दौरान भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से नगर पंचायत बंथरा की अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष रामावती द्वारा शिलाफलकम् की स्थापना व लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों द्वारा अमृत कलश की मिट्टी को हाथ में लेकर पंच प्रण लिए गए। साथ ही देश के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में सीमा वर्मा, अतुल कुमार, बृजेश कुमार, संतोष यादव, आशीष कुमार, सौरभ गुप्ता, हुकुम सिंह, राजेश यादव, गोविंद, लिपिक अंकित सविता और कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष शर्मा सहित नगर पंचायत बंथरा कार्यालय के तमाम अन्य कर्मचारी व लोग मौजूद रहे।