लखनऊ

विकासखंड बक्शी का तालाब के ब्लॉक संसाधन केंद्र इटौंजा में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों के समेकित खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एडिटर राजेश कुमार अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बक्शी का तालाब रामराज ने किया। विकासखंड के कुल 269 परिषदीय विद्यालयों में 667 दिव्यांग छात्र/छात्राएं चिन्हित है। आज की प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, गणित दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, छूकर पहचानो, मेंढक दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई।समेकित शिक्षा की ब्लॉक स्पेशल एजुकेटर मंजरी तिवारी व रश्मि सिंह के नेतृत्व में व्यायाम शिक्षक राकेश शुक्ला व खेल अनुदेशकों ने प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में आराधना, पल्लवी आलमीन फातिमा आदि बच्चे विभिन्न श्रेणियां में विजयी रहे। मल्लहनखेड़ा के बच्चों ने सर्वाधिक पुरस्कार जीते। बीईओ ने सभी विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार वितरित किए। ए आर पी अनुराग सिंह राठौड़ ने बताया तहसील स्तर पर विजयी बच्चे आगामी 3 दिसंबर को जनपदीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।प्रतियोगिता में ए आर पी नीतू खरे, अनुराग सिंह राठौड़, राकेश शुक्ला,राकेश बाजपेई, वंदना डबराल, मोहिनी आभा, आरती अर्कवंशी, मीनाक्षी, श्रद्धा, राजेश सिंह, प्रियंका, बेबी शब्बो,विशाल पुरुषोत्तम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *