फोटो लखनऊ। सपा अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हारून अजीज का रविवार को सरोजनीनगर के गौरी में एक कार्यक्रम के दौरान सपाइयों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। हारून अजीज का स्वागत करने वालों में सपा के अनवर अंसारी, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद वकील, रोज मोहम्मद, जमशेद खान, अमन खान, दानिश किदवई, सरवर कुरेशी, मोहम्मद अंसार, मोहम्मद यूसुफ, रिशु, सरवर, आलम, रेहान खान, मोहम्मद जीशान व मोहम्मद पप्पू सहित कई अन्य सपाई शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान हारून अजीज ने सरोजनीनगर में जल्द ही सपा अल्पसंख्यक सभा का विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हारून अजीज ने मौजूद सपाईयों को निर्देश दिए कि वह आगामी 1 सितंबर से क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचकर सपा सरकार की उपलब्धियां बताएं।

लखनऊ

 

लखनऊ। सपा अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हारून अजीज का रविवार को सरोजनीनगर के गौरी में एक कार्यक्रम के दौरान सपाइयों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया

मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

। हारून अजीज का स्वागत करने वालों में सपा के अनवर अंसारी, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद वकील, रोज मोहम्मद, जमशेद खान, अमन खान, दानिश किदवई, सरवर कुरेशी, मोहम्मद अंसार, मोहम्मद यूसुफ, रिशु, सरवर, आलम, रेहान खान, मोहम्मद जीशान व मोहम्मद पप्पू सहित कई अन्य सपाई शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान हारून अजीज ने सरोजनीनगर में जल्द ही सपा अल्पसंख्यक सभा का विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हारून अजीज ने मौजूद सपाईयों को निर्देश दिए कि वह आगामी 1 सितंबर से क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचकर सपा सरकार की उपलब्धियां बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *