अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कीर्ति फाउंडेशन कार्यालय पर महिलाओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कीर्ति फाउंडेशन लखनऊ ने अपने कल्याणपुर, लखनऊ स्थित कार्यालय पर महिलाओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत कुशल चिकित्सकों द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह दी गई और विशेष कर गर्भवती महिलाओं का उचित मार्गदर्शन कर उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई और सभी महिलाओं को माहवारी के समय की साफ सफाई की जागरूकता भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सभी जरूरतमंद महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के अनुसार परीक्षण कर विभिन्न दवाइयों कैल्शियम, आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन B12, विटामिन D3, मल्टीविटामिन कैप्सूल्स का वितरण भी किया गया।
फाउंडेशन के इस प्रयास से लगभग 54 महिलाएं लाभान्वित हुई। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉ० कीर्ति पाण्डेय व डॉ० शिवांगी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।कीर्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ०कीर्ति पांडेय ने हेल्थ चेकअप कैम्प मे महिलाओ का परिक्षण कर उन्हे उचित मार्गदर्शन और सलाह देने के लिए डॉ० शिवांगी श्रीवास्तव का धन्यवाद व्यक्त किया।