मो कलीम अन्सारी
साहिबजी नगर वेलफेयर सोसायटी ने लगाया कावड़ सेवा शिविर
सहारनपुर:- मनोज मिड्ढा नगर वेलफेयर सोसायटी द्वारा गंगोह रोड़ स्थित उनाली कावड़ियों की सेवा के लिये दो दिवसीय कावड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ किया, शिविर में कावड़ियो के लिये ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था की गयी है। शिविर में साहबजी नगर बैलफेयर सोसायटी के ओमवीर सिंह, अतुल तायल, सागर जी, राकेश मिड्ढा संजीव सैनी राजीव कश्यप आदि शिविर में मौजूद रहकर सेवा की और भोजन- प्रसाद वितरित किया।
I am extremely impressed with your writing skills as well as with the format on your blog. Is that this a paid subject or did you customize it your self? Either way keep up the excellent quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one nowadays!