जमाल मिर्ज़ा
सज्जाद टाइम्स न्यूज़
लखनऊ- जीरो टालरेंस निती पर चलने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार मे महाभ्रष्ट मध्यांचल विंधुत नीगम के कर्मचारियों के कारनामे कम होने का नाम ही नही ले रहे हैं, मंहगी बिजली से त्रस्त आम गरीब एव मध्यमवर्गीय परिवारों से आए दिन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली तथा उत्पीड़न कम होने के बजाय दिन बा दिन बढता ही जा रहा है ।
ताजा प्रकरण थाना सआदतगंज क्षेत्र के दरगाह रोड का है जहां नूरबाडी पावर हाउस के कर्मचारियों की आए दिन की प्रताड़ना तथा अवैध वसूली से त्रस्त युवक ने अपना सिर ही दिवार मर मार लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सआदतगंज क्षेत्र के दरगाह रोड पर अमन नामक युवक के पिता छोटे मियां का होटल है जिसपर अधिकतर अमन ही बैठता है, बृहस्पतिवार को अमन जब होटल पर बैठा था तभी नूरबाडी पावर हाउस के कर्मचारी चेकिंग के नाम पर उसके होटल मे घुसे तथा गल्ले के रूपये छीन कर ले गये, अमन ने बहुत हाथ पैर जोडे किंतु बिजली कर्मी नही पसीजे खीज कर अमन ने अपना सिर दीवार पर दे मारा जिससे वो लहू-लुहान हो गया ।
आस पास के लोगो ने अमन को अस्पताल पहुचाया जहा उसका इलाज चल रहा है ।
क्षेत्रीय लोगो के अनुसार नूरबाडी पावर हाउस के कर्मचारी विषेश कर संवीदा कर्मचारी क्षेत्र मे चेकिंग के नाम पर आतंक फैलाकर अवैध वसूली करते हैं तथा विरोध करने पर झूटी बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देते है ।
सनद रहे की राजधानी लखनऊ के बेलगाम बिजली कर्मचारियों से पूरी राजधानी बुरी तरह से प्रताड़ित है बडे बिजली चोरों से जे, ई, तथा एस,डी,ओ की सेटिंग रहती है तथा एक निर्धारित राषी तय समय पर पहुचा दी जाती है, जबकि अन्य बिजली कर्मचारी विशेष कर संविदा कर्मी गरीब तथा मध्यमवर्गीय परिवारों को फर्जी चेकिंग का आतंक फैलाकर जमकर अवैध वसूली मे संलंग्न रहते है ।
उस मसले पर विधायक जनाब अरमान खान साहब ने एक्स सी एन , एस डी ओ,जे ई साहब से बात की एक्ससीएन साहब ने समस्या को सुलझाने का वादा किया साथ में पार्षद लाइक आगा और मैं हाजी जफर मौजूद थे