*जिलाधिकारी ने किया कान्हा उपवन गोआश्रय स्थल का निरीक्षण*
*जिलाधिकारी ने अपने हाथों से गोमाता को खिलाया गुड एवम हरा चारा*
*सहारनपुर*। रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र अपने कर्तव्य का पालन करते हुए राजकीय व जनहित के कार्यों में व्यस्त नजर आए। इसी कड़ी में आज उन्होंने कान्हा उपवन गोशाला का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी व्यवस्थायें दुरस्त पायी गयी। उन्होंने गोवंश को गुड एवम हरा चारा खिलाया। उन्होंने गोआश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु समुचित व्यवस्थायें जैसे हरा चारा, पीने के लिये पानी, भूसा, गर्मी से बचाव हेतु शेड आदि व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। साथ ही व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर उपस्थित कार्मिकों को मिठाई खिलाई। उन्होंने गोशाला में साफ सफाई पर भी खुशी जाहिर की। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने गोशाला में गोबर और गोमूत्र से बन रहे उत्पादों जैसे दिए, तस्वीर, हवन एवम अंतिम संस्कार के लिए गोबर से बनी लकड़ी, वर्मी कंपोस्ट, बयोगस, गोनाइल आदि की जानकारी ली तथा गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने के कार्य की सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए कि गोशालाओ में गोवंश को हरा चारा खिलाने में नेपियर घास को प्राथमिकता दी जाए। इसमें पोस्टिक तत्वों की मात्रा ज्यादा होती है और साल में चार से पांच बार इसकी कटाई की जा सकती है। चरागाहों की भूमि पर नेपियर घास की बुआई की जाए जिससे गोवंश को पौष्टिक हरे चारे की कमी न हो। उन्होंने अवशेष निराश्रित गोवंश को शत प्रतिशत संरक्षित किये जाने तथा उनके भरण पोषण हेतु पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य गोशालाओं में भी ऐसे ही साफ सफाई रखी जाए एवम
गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त राजेश
यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं गोशाला के कार्मिक उपस्थित रहे। उधर सूचना विभाग भी अवकाश होने के बावजूद समाचारों जारी करने में व्यस्त नजर आया।