गाजियाबाद में पहले सूर्य नमस्‍कार पार्क के लिए स्‍थान चिन्हित, जानें आपके पड़ोस वाला पार्क तो नहीं!

उत्तर प्रदेश लखनऊ

हाइलाइट्स

कार्य करने के लिए मंडलायुक्‍त ने नगर निगम को मंजूरी दी
पार्क को विकसित करने में 24 लाख रुपये खर्च होंगे

गाजियाबाद. शहर में पहला सूर्य नमस्‍कार पार्क बनने जा रहा है. इसके लिए पार्क चिन्हित कर लिया गया है. इस पार्क के निर्माण में अब कोई बाधा नहीं है. वसुंधरा सेक्‍टर छह स्थित आदर्श पार्क को सूर्य नमस्कार पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. इस पर 24 लाख रुपये खर्च होंगे. मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इस प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए नगर निगम को मंजूरी जारी कर दी है.

नगर निगम ने पहले ही इसका डीपीआर भी तैयार कर दिया है. नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी के अनुसार सूर्य नमस्कार पार्क बनाने के लिए योजना करीब एक वर्ष पहले बनाई गई थी. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर तय किया गया था कि प्रदेश के प्रत्येक महानगर में एक सूर्य नमस्कार पार्क बनाया जाएगा.

इस पार्क के बनाने का मकसद योगा के प्रति लोगों के जागरूकता पैदा करना है. लोगों को यह जानकारी देने की कोशिश होगी कि अगर वो हर सूर्य नमस्कार की स्थिति में रोज योगा करें तो बीमारी उनके पास भी नहीं आ सकती. इसी योजना के तहत गाजियाबाद सिटी में भी सूर्य नमस्कार के रूप में एक पार्क विकसित करने की योजना बनी है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर

इसके लिए डीपीआर तैयार कर शासन के पास अनुमति को भेजा गया. शासन ने इसके लिए मंडलायुक्त को अधिकृत कर दिया. यही कारण है कि मंडलायुक्त के पास हाल ही में इस पार्क को विकसित करने का प्रस्ताव भेजा गया. मंडलायुक्त ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब सूर्य नमस्कार पार्क विकसित करने का रास्ता साफ हो गया. निगम इस पार्क में सूर्य नमस्कार आसान की सभी मुद्राओं को व्यक्त करने वाले स्टैचू लगाएगा. उसमें किस प्रकार से यह व्यायाम करना है, उसके फायदे भी प्रत्येक स्टैचू के सामने लिखे जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Ghaziabad News, Park

FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 19:41 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *