पटाखा जलाने के विवाद में पड़ोसियों युवको ने अपने आधा दर्जन साथियो संग घर में घुसकर बोला हमला |
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में घर के सामने खुले मैदान में पटाखा जलाने के दौरान उत्पन हुए विवाद को लेकर पडोसी युवको ने फोन कर अपने कई साथियो को बुला लिया और पडोसी के घर में घुस जमकर उत्पात मचाते हुए परिजनों को मारपीट कर लहूलुहान कर फरार हो गए जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने पर की है |
कृष्णा नगर क्षेत्र के मानस नगर में संदीप श्रीवास्तव पुत्र स्व रमेश कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी रीना और दो पुत्रो नमन और नयन के साथ रहते है | पीड़ित के मुताबिक सोमवार शाम करीब 9:00 बजे उनके दोनों पुत्र घर के बाहर खुले स्थान में पटाखा जला रहे थे जिस पर मोहल्ले के ही मोटी और उसके दो साथी गाली गलौज करने लगे जिस पर मेरे पुत्रों ने अपने दोस्तों के साथ गाली गलौज का विरोध किया तो मोंटी और उनके दो साथियों ने अपने 8-10 साथियों को बुला लिया और मेरे पुत्रों और उसके साथियों को मारने लगे मेरे पुत्र और उसके साथी भाग कर घर में घुस गये तो वह सभी लोग मेरे घर में घुस आये और मुझे, मेरी पत्नी व दोनो पुत्रों व उसके साथियों को बुरी तरह मारपीट कर चोटिल कर फरार हो गए | पीड़ित कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर पहुँच शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने उपद्रव मारपीट गाली गालौज आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |