स्वर्णकार समाज की बैठक का किया गया आयोजन, जल्द ही राजनैतिक हिस्सेदारी को लेकर होगा विशाल महासम्मेलन का आयोजन, बैठक में किया गया घोषणा |
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी के आशियाना में गुरुवार को सर्राफा कारोबारियों के एक बैठक का आयोजन निजी होटल में किया गया जिसमे प्रदेश भर से काफी तादात में सर्राफा कारोबारी एकत्र हुए | बैठक का संचालन सर्राफा कारोबारी मनीष वर्मा ने किया | इस दौरान बैठक स्वर्णकार समाज वर्ग की हिस्सेदारी को लेकर चर्चा हुआ | इस बैठक के दौरान स्वर्णकार समाज ने संगठित होने का संकल्प लिया है। इस दौरान स्वर्णकार समाज के ज्वैलर्स व्यपारी मनीष वर्मा ने बताया कि स्वर्णकार समाज कि प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यापारी, समाज सेवी, राजनैतिक पृष्ठ भूमी एवं सभी वर्गों के लोग ने सक्रिय राजनीति में स्वर्णकार समाज वर्ग की हिस्सेदारी एवं अपनी जनसंख्या के अनुपात मे अपने राजनैतिक अधिकारों को लेकर सैकड़ों स्वर्णकार समाज के लोगों ने एक बृहद बैठक का आयोजन कर संगठित होने का संकल्प लिया गया है | इस बैठक के पश्चात् स्वर्णकार समाज की राजनैतिक अधिकारों एवं हिस्सेदारी को सुनिश्चित कर शीघ्र ही विशाल महासम्मेलन राजधानी लखनऊ में आयोजित किये जाने की घोषणा करते हुए संकल्प लिया गया | बैठक में लखनऊ एवं आसपास के जनपदों से सैकड़ो सर्राफा कारोबारी उपस्थित रहे |