- लखनऊ। सरोजनीनगर में बीते दिनों बेखौफ चोरों ने एक बन्द मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सोना और हजारों रुपए की नकदी के अलावा कीमती कपड़े व घरेलू सामान पार कर दिया।
मुमताज़ अहमद लखनऊ
- सरोजनीनगर के आनंद विहार कॉलोनी निवासी किशन लाल के मुताबिक वह बीती 20 अप्रैल को पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने नेपाल गए थे। जबकि उनकी पत्नी मालती सिंह घर पर थी। किशन का कहना है कि मालती अस्वस्थ होने के कारण किराएदार रूपेश श्रीवास्तव को घर की तरफ ध्यान रखने की बात कहकर वह भी इलाज कराने के लिए 18 जून को नेपाल चली गई। किशन का कहना है कि 18 अगस्त को रुपेश ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर में ताला टूटा होने के साथ ही चोरी हो गई है। उसने यह भी बताया कि घटना की सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। इसके बाद रूपेश ने फोन काट दिया। किशन की माने तो 19 अगस्त को वह नेपाल से जब अपने घर पहुंचा तो घर के सारे और तिजोरी का ताला टूटा मिला। जबकि अंदर रखा करीब साढ़े 3 तोला सोना और 25 हजार रूपयों के अलावा कीमती सामान व कपड़े गायब मिले। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का सुराग लगा रही है।