लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान में मेरी माटी मेरा देश व घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
सरोजनीनगर लखनऊ। बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज द्वारा सोमवार को मेरी माटी मेरा देश व घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र -छात्राओं ने झंडा लेकर प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के सभी छात्र -छात्राओं को देश की माटी के प्रति और देश को स्वतंत्रता प्राप्त कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने देश की स्वतंत्रता, देश की प्रगति और देश प्रेम की भावना को लेकर सभी छात्र छात्राओं को उसके बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मणि, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी साधौ सिंह और एनसीसी अधिकारी सत्येंद्र भारती सहित स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अलावा सभी छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।