Uncategorized

घर के सामने शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज,

राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

लखनऊ आलमबाग कोतवाली इलाके में घर के सामने शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक संग मारपीट की है।पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आलमबाग अतिरिक्त प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 551ख/80, कोरियाना में युवक अमर दीप और पत्नि गुरमीत सिंह के साथ रहते हैं। आरोप है कि बीते 6 अगस्त की शाम करीब 7.15 बजे उनके दरवाजे में खड़े होकर कुछ लोग शराब के नशे में गाली गलोच कर रहे थे। उन्होंने दरवाजा खोलकर विरोध किया तो वहाँ मौजूद रोहन और रितिक नामक युवक ने उनको थप्पड़ मार गाली गलौज देे हाथापाई करने लगे और जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए।

वही पीडित के मुताबिक इस हाथापाई के दौरान उनका चश्मा टूट गया है। घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर देने के साथ स्थानीय थाने में पुलिस से की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर गाली गलौज मारपीट व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है‌।मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *