होटल में काम करने वाले कारीगर ने लगाई फांसी , मौत
राजेश कुमार के साथ मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में रह रहे फ़ास्ट फ़ूड के होटल पर काम करने वाला एक कारीगर ने मकान के प्रथम तल पर कमरे में चादर के सहारे फांसी का बना फांसी लगा ली | देर रात होटल से लौटे अन्य साथीयो ने फांसी के फंदे पर लटका देख होटल मालिक को सूचना दी | फांसी की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के एल्डिको उद्यान प्रथम मकान संख्या 804 सेक्टर 4 में प्रथम तल पर बने कमरे में अमित कुमार (20) पुत्र स्व रामनरेश का शुक्रवार रात करीब 12:00 बजे मृत अवस्था में चादर के सहारे पंखे के हुँक से लटका हुआ शव उसके साथियो ने देखा जिसकी जानकारी अपने मालिक को दी | मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है | होटल मालिक प्रमोद श्रीवास्तव के मुताबिक उनका होटल सेक्टर एम में स्थित है और मकान एल्डिको उद्यान में जहाँ निचले तल पर वह अपने परिवार के साथ रहते है और ऊपरी तल पर बने कमरे में होटल के कर्मचारी रहते है | मृतक मूलरूप से ग्राम कद्रावल खुर्द थाना रामनगर जिला बाराबंकी का रहने वाला था और पांच माह से उनके यहाँ फ़ास्ट फ़ूड का कारीगर के तौर पर काम कर रहा था | मृतक अविवाहित था |