Uncategorized

जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बुखारी ने जुमे को नमाज के वक्त तहरीर में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा

मुमताज़ अहमद लखनऊ

कि देश में मुसलमानों के हालात ठीक नहीं हैं आज जो मुल्क में हालात हैं वह एकाएक पैदा नहीं हुए, कैसे हुए यह आप भी जानते हैं और हम भी !!

मुल्क में नफ़रत की आंधी अमन की राह में संगीन मसले खड़े कर रही है केवल हिन्दुस्तान में ही नही बल्कि दुनिया में भी मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैल रही है हमें मुसलमान होने की सजा दी जा रही है लेकिन यह नफरत किसी भी मुल्क के लिये खतरनाक हैं !!

इस मुल्क के आवाम इतने कमजोर हो गये है कि जुल्म कानून से ज्यादा मजबूत होता जा रहा है खुलेआम एक मजहब को मानने वालों को धमकियां दी जा रही है मुसलमानों को बायकॉट और लेनदेन बन्द करने के लिये पंचायतें हो रही हैं आज मेवात के मुसलमान बेघर है उनके घरों को तबाह कर दिया गया यह शर्मनाक और खौफनाक हैं हिन्दुस्तान एक लोकतांत्रिक मुल्क हैं यहां इस तरह के हालात दुख देने वाले हैं !!

मौलाना बुखारी ने कहा इस हालात पर काबू पाना हुकूमत के हाथ में हैं हम बातचीत को तैयार हैं दोनों पक्ष आपस में बातचीत करें और नफरत की आंधी से मुल्क को बचाया जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *