मामूली विवाद पर युवक पर गुम्मे से प्रहार कर नाक तोडा,मुकदमा दर्ज |
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में बंगला बाजार में एक मेडिकल कर्मी युवक पर सब्जी विक्रेता ने फोन काल कर अपने पास बुला युवक पर गुम्मे से हमला कर दिया जिससे युवक का एक दांत व नाक टूट गया | पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का प्राथमिकी उपचार कर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर निवासी सूरज कुमार पुत्र बेचा लाल बंगला बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है | पीड़ित के मुताबिक वह बुधवार शाम करीब 6 :00 बजे बंगला बाजार पेट्रोल पम्प के पास खड़ा था इसी दौरान उसके मोबाईल पर उसरी निवासी सब्जी विक्रेता सोनू रावत का फोन आया और उसने उसे अपने पास बुलाया | बुलाने पर वह मिलने गया तो सोनू उसपर अचानक से टाइल्स से उसके सर पर हमला कर दिया बचाव दौरान टाइल्स उसके चेहरे पर लगा जिससे उसका एक दांत व नाक टूट गया | जिसकी सूचना उसने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी| सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का लोकबन्धु अस्पताल में प्राथमिकी उपचार करा पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |