सातवाँ वेतमान एवं मृतक आश्रितों को नौकरी समेत अन्य मांगो को लेकर स्मारक चतुर्थ श्रेणी कर्मियों किया धरना प्रदर्शन |
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ के आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन पर गुरूवार सुबह नोयडा व लखनऊ के चतुर्थ श्रेणी स्मारक कर्मियों ने हजारो की संख्या में एकजुट होकर धरनारत हो अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी करते रहे | प्रदर्शन कर नेतृत्व कर रहे प्रदर्शनकारी विनोद वर्मा ने बताया कि स्मारक चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को आज भी 1300 से 1400 रूपये का ग्रेड पे मिल रहा है जबकि प्रदेश में यह व्यवस्था समाप्त हो चूका है और सातवें वेतनमान में 1800 का ग्रेड पे व्यवस्था लागु है स्मारक कर्मियों को आज भी पांचवां वेतनमान मिल रहा है जिसे पुनिरिक्षण करा सातवाँ वेतनमान लागू किया जाये | स्मारककर्मियों को मृतक आश्रित नौकरी की व्यवस्था नहीं दी जा रही है जिसकारण कई मृतककर्मी के परिवार बदहाली में जीवनयापन करने को मजबूर है मृतक आश्रितों को नौकरी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए इसके अलावा दस प्रतिशत काटी जा रही धनराशी को न्यू पेंशन स्कीम में निवेश करते हुए प्रत्येक कर्मियों को एनपीएस खाता सेवा उपलब्ध कराया जाये दिव्यांग भत्ता लागु किया जाये समेत अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन करते रहे | दोपहर दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियो में पांच सदस्यीय टीम को एलडीए मुख्य प्रबंधक से वार्ता के लिए भेजा गया |