लखनऊ। बंथरा के हिंदू खेड़ा, पहाड़पुर निवासी आकाश कुमार ने बंथरा बाजार निवासी रहीश, बउवा और उनके दो अन्य साथियों पर गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है
मुमताज़ अहमद लखनऊ
। आकाश का कहना है कि वह बुधवार को उन्नाव जिले के सोहरामऊ स्थित गढ़ी ज्ञानपुर निवासी अपने साथी शिवा रावत के साथ सुबह करीब 10 बजे बंथरा बाजार गया था। तभी शिवा रावत से चल रही पुरानी रंजिश को लेकर रहीश और बउवा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उससे गाली गलौज शुरू कर दी। शिवा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी लात घूसों और डण्डों से बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी। जब आकाश ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की, तो आरोप है कि आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह मारा-पीटा। बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। इसी तरह बंथरा के ही काका कॉलोनी निवासी मिथिलेश कुमार कश्यप ने मोहल्ले में ही रहने वाले अरुण कुमार मिश्रा और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिथिलेश का कहना है कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे उनका 10 वर्षीय बेटा आयुष घर के पास सड़क पर खेल रहा था। तभी उधर से साइकिल लेकर गुजर रहे अरुण कुमार मिश्रा के बेटे प्रियांश ने उसके ऊपर साइकिल गिरा दी। इस मामले को लेकर दोनों बच्चों में मारपीट हो गई। आरोप है कि थोड़ी देर बाद प्रियांश के पिता अरुण कुमार अपनी कंपनी के एक साथी को लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। जब मिथिलेश की पत्नी श्यामा बीच बचाव करने पहुंची, तो आरोपियों ने उसे भी मारा पीटा और बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।