लखनऊ। सरोजनीनगर में बुधवार रात बेखौफ चोरों ने एक ऑटो सर्विस दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपए की नगदी और कीमती स्पेयर पार्ट्स पार कर दिए।
राजेश कुमार के साथ मुमताज़ अहमद लखनऊ
सूचना पाकर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का सुराग लग रही है। उन्नाव जिले के असोहा स्थित निमैचा गांव निवासी श्याम लाल की सरोजनीनगर के गौरी बाजार में श्याम ऑटो सर्विस के नाम से ऑटो पार्ट्स की दुकान है। श्यामलाल के मुताबिक रोज की तरह बुधवार शाम को भी वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें दुकान का शटर टूटे होने की सूचना दी। इस सूचना के बाद पहुंचे श्याम लाल ने देखा तो दुकान का शटर टूटा होने के साथ ही काउंटर में रखें करीब 20 हजार रुपये और 4 हजार रुपये कीमत के स्पेयर पार्ट्स गायब मिले। श्यामलाल ने आनन फानन इसकी सूचना सरोजनीनगर पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।