Uncategorized

 

लखनऊ। बंथरा इलाके में गुरुवार को अपने दो साथियों के साथ मछली पकड़ने गया 50 वर्षीय अधेड़ पानी भरे गहरे नगवा नाले में डूब गया।

मुमताज़ अहमद लखनऊ

बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के करीब 5 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी नगवा नाले में उसकी तलाश में लग गये। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसका शव ढूंढ निकाला। बंथरा के खसरवारा गांव निवासी राजू रावत (50) अपने साथी निलेश और इलाके के ही नेवाजी खेड़ा निवासी विजय के साथ बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्रसाद हास्पिटल के पीछे नरेरा के पास नगवा नाले में मछली पकड़ने गया था। बताते हैं कि नीलेश और विजय नाले में मछली पकड़ने के लिए जाल लगा रहे थे। जबकि उनसे करीब 100 मीटर दूर राजू रावत मछली पकड़ रहा था। कुछ देर बाद जब नीलेश और विजय वापस उधर लौटे तो राजू नहीं नजर आया। उन्होंने काफी देर तक इधर-उधर उसकी तलाश की। जब राजू नहीं मिला तो उन्हें राजू के घर चले जाने का संदेह हुआ। इस पर उन्होंने राजू के परिजनों से जानकारी की, लेकिन पता चला कि वह घर नहीं पहुंचा है। नीलेश और विजय को राजू के नगवा नाले में डूबने की आशंका हुई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन आरोप है कि पुलिस सूचना देने के काफी देर बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। आरोप है कि करीब 5 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। शाम करीब 4 बजे पहुंची एसडीआरएफ टीम काफी देर तक नगवा नाले में राजू की तलाश करती रही। इस बीच स्थानीय ग्रामीण भी नगवा नाले में राजू की तलाश के लिए लग गए। तब करीब 6:30 बजे स्थानीय लोगों ने वहीं पर झाड़ी में फंसे मिले राजू के शव को ढूंढ निकाला। हालाकि इस मामले में बंथरा पुलिस काफी देर तक उसके डूबने की बात से इंकार करती रही। पुलिस का कहना था कि ग्रामीण उसके डूबने की बात कह रहे हैं, लेकिन संदेह जताया जा रहा है कि वह कहीं चला गया है। मगर जब ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम की मौजूदगी में शव को ढूंढ निकाला, तब बंथरा पुलिस को भी यकीन हुआ कि वह कहीं गया नहीं था, बल्कि नगवा नाले में डूब गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *