Uncategorized

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के तत्वावधान में माननीयों का हुआ सम्मान और मित्रता दिवस के शुभ अवसर पर आपसी सौहार्द को बढावा देने की एक पहल

राजेश कुमार के साथ सोनू पाल लखनऊ

लखनऊ, राजधानी में पत्रकारों के संगठन भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने मित्रता दिवस के पवित्र शुभ अवसर पर संगठन से जुड़े सदस्यों,पदाधिकारियों एवं समाज को समर्पित सेवियों को सम्मानित किया।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर लोगों का मान और मनोबल बढाया। वहीं बीते बृहस्पतिवार को संगठन के द्वारा साईं भक्तों की विशेष मांग पर ओसो नगर कनौसी में सांई मंदिर के निर्माण के पश्चात मूर्ति स्थापना में सैकड़ों श्रृद्धालुओं, समाजसेवियों,पत्रकारों एवं आरटीआई एक्टीविस्टों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।संगठन ने कोरोना काल की विसम परिस्थितियों से लेकर समाजिक मुद्दों पर अनेकों बार आवाज बुलंद करते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं और मजलूम, बेबस और गरीबी की मार झेल रहे लोगों के दर्द में मरहम लगाने का काम किया है।मित्रता दिवस के अवसर पर संगठन ने राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त एवं हिन्दी दैनिक यथार्थ दर्पण के संपादक डा० ए के सेठ का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित किया, इसी क्रम में वॉइस ऑफ अवध अखबार के मुख्य सम्पादक विजय राजपूत एवं सह सम्पादक किशन विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार संतोष राय,प्रशान्त तिवारी,करुणा शंकर दीक्षित,शिव सिंह,ज्ञान प्रकाश अग्निहोत्री , समाजसेवी विपिन उर्फ बीनू यादव व पत्रकार सुरेन्द्र कुमार प्रजापती को भी सम्मानित किया गया।सूचना आयोग के आयुक्त पद के लिये प्रबल दावेदार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक कुरीतियों एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *