संदिग्ध परिस्थितियों में चंदर नगर मार्केट में फल व सब्जी की आधा दर्जन दुकानों में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक,
लखनऊ आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित चंदर नगर मार्केट में संचालित फल व सब्जी की आधा दर्जन दुकानों में मंगलवार तड़क्के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । वही आग की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाडियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तबतक दुकानों में रक्खा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। वही चंदर नगर मार्केट फल व सब्जी दुकानदार सिराज अहमद, मिराज, ठेकेदारिन, भगवान दास , इरफान, धर्मेन्द्र के मुताबिक किसी ने रंजिश के चलते उनकी दुकानों में आग लगाई है। दुकानों में लगी आग से दुकानदारों का लगभग पांच से छह लाख रूपये का माल जलकर खाक हो गया ।