कोरोना का भारत में एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा

वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 7 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। पिछले कई दिनों से देश में लगातार कोरोना के 1500 से ज्यादा नए केस आए रहे हैं। हालांकि कल के मुकाबले आज कोरोना के नए केस में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1573 नए केस समाने आए हैं।

पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 1573 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है। मौत के चारों मामले केरल से आए हैं। इससे पहले पिछले दिन सोमवार को देश में कोरोना के 1805 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 232 ज्यादा कम नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1573 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 4 व्यक्तियों की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 888 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10,981 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 681 की तेजी दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay in Touch

Related Articles