स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ का गठन किया गया
जल्द ही लखनऊ में स्कूल क्रिकेट लीग का होगा आयोजन : शानू काजमी
लखनऊ और आसपास शहरों के उभरते खिलाड़ियों के लिए स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन, लखनऊ का गठन कर स्कूल स्तर पर खिलाड़ी तैयार करने का मन बना लिया है।
स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव शानू काजमी ने बताया कि लखनऊ में बढ़ते हुए खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में स्कूली खिलाड़ियों के साथ शुरू से ही खिलवाड़ होता चला आ रहा है। इससे स्कूली खिलाड़ियों की दशा और दिशा दोनों ही दयनीय हो रही थी। शाून काजमी ने कहा कि राज्य सरकार की शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन की इजाजत दी। उन्होंने कहा कि शहर के वरिष्ठï क्रिकेट खिलाड़ियों,स्कूल खेल अध्यापकों और प्रशिक्षकों के साथ संघ ने वार्ता कर आगे की रणनीति तय कर ली है ताकि स्कूल स्तर के खिलाड़ियों को क्रिेेट में बड़ा प्लेटफार्म दिया जा सके। जल्द ही स्कूल संघ का कार्यालय तैयार होगा। वहीं क्रिकेट ग्राउंड की मकी को देर करने के लिए खेल मैदान मालिकों से बातचीत चल रही है। इसी क्रम में स्कूल क्रिकेट लीग का आयोजन भी जल्द होगा। संघ के सचिव शानू काजमी ने बताया कि स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर उत्तर प्रदेश क्रिेंक्रेट एसोसिएशन से बातचीत भी हो चुकी है। उत्तर पदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आगे भी सम्पर्क में रहेंगे ताकि स्कूल क्रिकेट को मजबूत करके देश व प्रदेश को खिलाड़ी दिये जा सकें।
