लगभग आठ सालों से सज्जाद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी अपने प्रोग्राम के तहत हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है चाहे वह एजुकेशन के क्षेत्र में हो या फिर सोशल के क्षेत्र में आज इसी पर आधारित एनके पैलेस में सज्जाद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने दीन हम और हमारी जिम्मेदारियों पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र की जनता तथा वक्ताओं ने हिस्सा लिया इस मौके पर सज्जाद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे
प्रोग्राम में हिस्सा लिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किस तरह आपस में सामंजस स्थापित हो और हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के त्योहारों में पहले की भर्ती हिस्सा लें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके इस अवसर पर अपनी तकरीर में यह भी कहा गया है की प्रतिबंधित जानवरों पर कुर्बानी ना की जाए बल्कि उन्हीं जानवरों पर कुर्बानी की जाए जो कि चलन में है और सोशल मीडिया पर बकरों की कुर्बानी का फोटो ना डालें आगामी आने वाले त्यौहार सावन और बकरीद को मिलजुलकर बनाएं इसके बाद मोहर्रम का भी महीना आने वाला है बोलने वालों में क्रमशः मौलाना मन्ज़र अली आरफी ,मौलाना अफसर जाह रिज़वी, रिज़वान अली दानिश, जमाल मिर्ज़ा, सय्यद तुरज ज़ैदी, आज़ाद हफ़ीज़, वफ़ा अब्बास, अमील शम्सी, अज़रा मुबीन, फराह रिज़वी, हसन याक़ूब, आसिफ उल्ला खान