Mohd kaleem ansari Saharanpur *थाना सदर बाजार पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से किया,कोरियर कम्पनियों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी का जोरदार खुलासा,7 चोर गिरफ्तार* *गलीरा रोड पर एक कोरियर कम्पनी का शटर तोड़कर लाखों रूपए की नकदी से भरे सेफ को ही उठा ले गये थे चोर* *स्कार्पियो गाड़ी,3,34,000 हजार रूपए नकद,मोबाइल स्मार्ट वाॅच एवम तिजोरी तोड़ने के औजार बरामद* *इस गैंग के कुछ सदस्यों को जम्मू कश्मीर के जिला सोफियान से गिरफ्तार किया गया* *पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते* *एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रूपए पुरस्कार देने की,कि घौषणा* *एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा किया गया इस चोर गिरोह का खुलासा* *सहारनपुर* गलीरा रोड पर एक कोरियर कम्पनी शाॅप का शटर तोड़कर लाखों की नकदी से भरे सेफ को चुराने वाले एक बड़े चोर गिरोह का आज थाना सदर बाजार पुलिस ने किया जोरदार पर्दाफाश।जिसमें सात शातिर चोरों की गिरफ्तारी करते हुए घटनाओं में प्रयुक्त एक स्कार्पियो गाड़ी,3,34,000 रूपए नकद,मोबाइल फोन एक स्मार्ट वाॅच एवम तिजोरी तोड़ने के औजार किए बरामद।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान भी किया गया।इस चोर गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस एवम को एसएसपी सहारनपुर द्वारा 25,000 का इनाम देने की घौषणा की है। एसटी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों को बताया,कि कोरियर कम्पनियों की तिजोरी तोड गैंग द्वारा गलीरा रोड से एक कोरियर कम्पनी का शटर काटकर लाखों की रकम से भरी एक सेफ को चुराया,और गाड़ी में रखकर भागने लगे,छुटमलपुर क्षेत्र के जंगल में इनकी गाड़ी पलटी गई,तो यह गिरोह जल्दबाजी में तिजोरी में रखे लाखों रूपए चुराकर जम्मू भाग गये जबकि फतेहपुर क्षेत्र में सक्रिय इनके कुछ साथियो द्वारा भी इसी सेफ से लाखों रूपए चुराए और फरार हो गये।एसपी सिटी ने बताया,कि इस गैंग को यह मालूम था,कि यह तिजोरी सोने चांदी के जेवरातों से भरी है,पर उसमें केवल चार लाख रूपए,मोबाइल फोन व कुछ कागजात ही निकले। उन्होंने बताया,कि इस गैंग के कुछ सदस्यों को सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा जम्मू कश्मीर के सोफियान से गिरफ्तार किया गया तथा कुछ को यहां सहारनपुर से पकड़ा गया,उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर गैंग के तीन सदस्यों मुख्तयार अहमद,रोहित शर्मा एवम मौहम्मद इकबाल को जम्मू कश्मीर के सोफियान से गिरफ्तार किया गया,जबकि इनका चौथा साथी युसूफ अभी भी फरार है।और इनके अन्य साथियों जब्बार, शहनवाज,नफीस एवम जावेद निवासीगण थाना फतेहपुर क्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया।इस गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम मे थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार गौतम के अलावा थाना मण्डी के निरीक्षक विरेन्द्र राणा,सदर बाजार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक विजय सिंह एवम गौरव चौहान के अलावा अन्य पुलिस टीम का भी रहा एक बड़ा योगदान।वैसे तो लिखने को तो,इस चोर गैंग का अपराधिक इतिहास काफी बडा है।

*थाना सदर बाजार पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से किया,कोरियर कम्पनियों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी का जोरदार…

Read More
*गोवंश को हरा चारा खिलाने में नेपियर घास को दी जाए प्राथमिकता….जिलाधिकारी*

*जिलाधिकारी ने किया कान्हा उपवन गोआश्रय स्थल का निरीक्षण* *जिलाधिकारी ने अपने हाथों से गोमाता को खिलाया गुड एवम हरा…

Read More
*थाना चिलकाना पुलिस ने ओपरेशन व्हाइट पाउडर अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 01 नशा तस्कर को 18 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार….*

मो. कलीम अन्सारी सज्जाद टाइम्स न्यूज़ सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर…

Read More
Mohd kaleem ansari Saharanpur *थाना मंडी पुलिस ने घर मे चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को मात्र 18 घंटो मे किया गिरफ्तार कब्ज़े से चोरी का माल बरामद…..* सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित वारण्टी अभियुक्तो की धरपकड के अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर चोरी करने करने वाले 02 अभियुक्तो को चोरी के माल के साथ जवाहर पार्क के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त जीशान उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 08/06/ 23 को करीब 10 बजे मै अपने दोस्त गालिब के साथ आसिफ के घर की गली में गया था। मैने गालिब को बाहर ही रूकने के लिए बोल दिया था तो गालिब गली के कोने पर ही मोटर साईकिल पर इन्तजार करने लगा मै आसिफ के घर के अन्दर गया मैने आसिफ को कोल्ड ड्रिंक लाने के बहाने से घर से बाहर भेज दिया तथा मैने उसके घर से सारा सामान जो हम दोनो से बरामद हुआ है, चोरी कर लिया उसके बाद अपने दोस्त गालिब के साथ मोटर साईकिल पर बैठकर भाग गया। बाद में हम दोनो ने चोरी किये गये सामान को आपस में बँटवारा कर लिया आज हम इस सामान को बेचने के लिए जा रहे थे कि थाना मंडी पुलिस में हमे पकड लिया अभियुक्त गालिब उपरोक्त द्वारा भी पूछताछ मे जीशान द्वारा बतायी गयी बातों का समर्थन किया गया जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*थाना मंडी पुलिस ने घर मे चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को मात्र 18 घंटो मे किया गिरफ्तार कब्ज़े…

Read More