नमाज़ ए जुमा के बाद जन्नतुल बाकी को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन
मस्जिद ए अबुतालिब निकट मदरसा ए अबुतालिब दुबग्गा मे हुआ विरोध प्रदर्शन
जन्नतुल बकी कब्रिस्तान के 100 साल पूरे होने पर पुनर्निर्माण को लेकर हुआ प्रदर्शन
*अंजुमन ए मुहाफिजुल ईमान की ओर से किया किया गया प्रदर्शन*
*मोहम्मद साहब की पुत्री बीबी फातिमा ज़हरा (सा )की मजार/रोजे की तमिल के लिए सऊदी अरब के शासक से की अपील*
*चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास की मौजूदगी में किया गया विरोध प्रदर्शन*
*मौलाना सैफ अब्बास के साथ-साथ कई मौलाना भी प्रदर्शन में हुए शामिल*
आज से लगभग 100 वर्ष पूर्व आज ही के दिन सऊदी हुकूमत ने एक ईश्वर बाद के चलते अरब स्थित कब्रिस्तान को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया था जिसका विरोध प्रदर्शन शिया समुदाय वर्षों से करता चला आ रहा है।