सज्जाद टाइम्स
नागरिक सुरक्षा सआदतगंज डिवीजन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज डिविजनल वार्डेन श्री हरीश चन्द्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनांक 23 जनवरी 2026 को प्रस्तावित मॉकड्रिल के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान माननीय चीफ वार्डेन श्री अमरनाथ मिश्रा द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2026 को कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों से सभी उपस्थित वार्डेन को अवगत कराया गया। साथ ही प्रतिदिन कंट्रोल रूम में होने वाली मॉकड्रिल रिहर्सल के महत्व और उसकी प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर समन्वय और तत्परता सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर नव नियुक्त डिप्टी डिविजनल वार्डेन श्री अजय कुमार गुप्ता का सभी सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया। बैठक में स्टाफ ऑफिसर टू डिविजनल वार्डेन श्री अयाज़ुद्दीन सिद्दीकी, पोस्ट वार्डेन मुश्ताक बेग, अज़ीज़ अहमद, सैयद आसिफ अहमद, असद महमूद किदवई तथा डिप्टी पोस्ट वार्डेन अंकित कुमार, फतेह अली, पोस्ट वार्डन रिजर्व जमाल मिर्जा और रमाकांत शुक्ला सहित कई अन्य वार्डेन उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में जिन वार्डेन ने हाल ही में प्रशिक्षण प्राप्त किया था, उन्हें उनके सफल प्रशिक्षण के उपलक्ष्य में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभी वक्ताओं ने मॉकड्रिल को सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग, अनुशासन और समयबद्ध अभ्यास पर जोर दिया।
Leave a Reply