पिता की याद में सेवा : डा.रचना ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, बन गई मिसाल
संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
उन्नाव। दिन में हल्की धूप और रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।लगातार चल रही शीतलहर से जनमानस का बुरा हाल है।ऐसे में उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा, कंपोजिट की शिक्षिका तथा जनपद की एस आर जी डॉ रचना सिंह ( राज्य शिक्षक पुरस्कार सम्मानित) ने अपने पिता अरिमर्दन सिंह चौहान की पुण्यतिथि को “सेवा दिवस” के रूप में मनाते हुए दिव्यांगों,बुजुर्गों, जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर मानवता का संदेश दिया।
विकास खण्ड पुरवा के ग्राम नाथीखेड़ा में पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा के साथ पहुंच कर डॉ. रचना सिंह ने दिव्यांग व्यक्तियों ,बुजुर्गों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये। रचना सिंह द्वारा किये गए कंबल वितरण का प्रयास ठंड से जूझते चेहरों पर मुस्कान लेकर आया। दिव्यांग प्रदीप कुमार अवस्थी उर्फ़ बाबू अवस्थी,दिव्यांग महेश रावत,दिव्यांग संतू रावत ,महिलाओं में जग्गा गौतम,गंगाजली गौतम,विद्या गौतम सहित कई जरूरतमंद महिलाओं – पुरुषों ने कम्बल प्राप्त करके अपनी खुशी जाहिर की।
डॉ रचना सिंह ने बताया कि कंबल वितरण का यह सेवा कार्य अलग- अलग जगहों पर आगे भी चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में निराश्रितों की सहायता हेतु समर्थ वर्ग को आगे आना चाहिए। हमारा प्रयास होना चाहिए कि कोई भी असहाय का जीवन ठंड की वजह से न जाए। पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा ने ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किये जाने को मानवीय सेवा कार्य बताते हुए डा रचना सिंह की सराहना करते हुए हुए कहा कि उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के साथ -साथ सामाजिक सरोकार से समाज में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है।
Leave a Reply