सरोजिनी नगर की समाजसेवी संस्था यूनीक इंडियन फाउंडेशन ट्रस्ट ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नववर्ष पर गरीबों को कम्बल वितरण कर तहरी भोज करवाया

 

संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी उपस्थित रहे।

इस कम्बल वितरण कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद हरसरन लाल गुप्ता और यूनीक इंडियन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार राठौर (आयुष) जी ने किया कार्यक्रम के शुरुआत में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिन्हें संस्था के सचिव अभिषेक श्रीवास्तव जी व संस्था उपाध्यक्ष संदेश वर्मा जी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय बृजेश पाठक और आयुष राठौर ने महिलाओं को कम्बल प्रदान करके की संस्था की तरफ से महिलाओं ऐ बुजुर्गों को 151 कम्बल दिया, कम्बल वितरण के बाद सभी लोगों ने तहरी भोज का आनन्द उठाया

संस्था प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमारी संस्था 14 वर्षों से लगातार 1 जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष्य में बुजुर्गों को कम्बल वितरण कर नए वर्ष की शुरुआत करती है और हमारी मुहिम अब न लगेगी ठंड के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को ठंड से बचाने की कोशिश रहती है संस्था के प्रदेश सचिव हर्ष वैभव ने बताया कि संस्था लगातार गरीबों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के कार्य करती है इसलिए 1 जनवरी को शुरू होकर या कार्यक्रम कई दिनों तक तक चलता रहता है इसी 4 जनवरी को गौरी स्थित मालिन बस्ती में रहने वाले गरीबों को कम्बल वितरण कर उन्हें ठंड से बचाने का कार्य किया जाएगा कार्यक्रम के समापन के बाद संस्था के सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष को शुभकामनाएं दी

संस्था की तरफ से इस आयोजन में

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार राठौर (आयुष), उपाध्यक्ष सन्देश वर्मा, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, शालिनी शुक्ला, विमला जी, प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गजीत यादव, प्रदेश सचिव हर्ष वैभव, जिलाध्यक्ष मनीष राठौर, अमित शुक्ला, पंकज गुप्ता, वैभव कुमार, विशाल कुमार, डॉ विकाश कुमार, प्रमोद कुमार, सूरज शर्मा, संदीप कुमार, सचिन यादव, सचिन यादव, मानस कुमार, राकेश शर्मा, व अन्य सदस्य मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *