लखनऊ : मॉल एवेन्यू स्थित हज़रत ख़्वाजा मुहम्मद नबी रज़ा शाह अलमरूफ़ दादा मियाँ के 5 दिवसीय 118 वें सालाना उर्स का आज पहला दिन था जिसमे सुबह 6 बजे क़ुरआने पाक की तिलावत हुई। जिसमें मौलाना हाफिज नवाज अहमद ने अपने साथियों के साथ मौलाना फजलुर्रहमान, मौलाना शहाबुद्दीन और उर्स में आये हुए ज़ायरीन ने शिरकत की। क़ुरआन ख़्वानी के मुल्क में अमनो सुकून के लिए दुआए ख़ैर की गई। कुरान ख्वानी में सदर बाजार, रजा नगर शहीद नगर के लोगों ने भी कसीर तादाद में शिरकत की।
उर्स हिंदुस्तान के कोने कोने से दादा मियां के चाहने वाले अकीदतमंद हज़रात अपने अपने पीरो मुर्शिद के साथ शामिल होने के लिए आ रहे हैं, उर्स में मेला कमेटी के द्वारा वॉलेंटियर्स का भरपूर इंतेज़ाम किया गया है, जिससे कि आने वाले ज़ायरीन हज़रात को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उर्स में गंगा जमुनी तहजीब की एक बेहतरीन मिसाल देखने को मिल रही है, दादा मियां के दरबार में हर मज़हब और मिल्लत के लोग अपनी अपनी अकीदत के अनुसार अपनी हाज़िरी पेश कर रहे हैं।
आज उर्स की शुरुआत महफ़िल मीलाद से हुई, जिसमें क़ाज़िए शहर अबुल इरफान मियां फिरंगी मेहली साहब ने सब के लिए दुआएं खैर की। महफ़िले मीलाद में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
कल रात 9 बजे हल्क़-ए-ज़िक्र की महफ़िल का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद महफिले समां का आयोजन होगा जिसमें क़व्वाल हज़रात अपने अपने कलाम पेश करेंगे।