गोरखपुर : सीसीटीएनएस आपरेटर की मदद से 753 मोबाइल बरामद किए गए। शनिवार को ये सारे मोबाइल उनके धारकों को DIG रेंज एस.चन्नपा ने वितरित किया। इन मोबाइलों को कीमत लगभग तीन करोड़ के करीब है। इस दौरान SSP राजकरन नैय्यर, SP सिटी अभिनव त्यागी, SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ASP/CO गीडा अरुण कुमार.एस सीसीटीएनएस प्रभारी अजीत कुमार मौजूद थे।
गोरखपुर पुलिस ने शनिवार को सैकड़ों मोबाइल धारकों को खुशियां प्रदान की जिनके मोबाइल गायब हो चुके थे।CCTNS टीम और CEIR पोर्टल की मदद से 753 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को सुपुर्द किया गया। इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है। SSP राज करण नैय्यर के निर्देशन में पुलिस लाइन में यह मोबाइल मालिकों को सौंपे गए।
CEIR पोर्टल शुरू होने के बाद से अब तक 3 करोड़ के मोबाइल बरामद
बता दें कि CEIR पोर्टल शुरू होने के बाद से अब तक कुल 1785 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। इनकी कुल अनुमानित कीमत 2 करोड़ 95 लाख 87 हजार 628 रुपये है। मोबाइल रिकवरी अलग-अलग चरणों में हुई और हर चरण में पुलिस ने मोबाइल मालिकों तक पहुंचाया। 4 सितम्बर 2023- 4 मोबाइल (43,748 रुपये), 18 नवम्बर 2023- 29 मोबाइल (6,13,735 रुपये), 24 जनवरी 2024- 51 मोबाइल (9,49,513 रुपये), 24 मार्च 2024- 77 मोबाइल (12,80,496 रुपये), 17 मई 2024- 120 मोबाइल (20,40,423 रुपये), 25 अगस्त 2024- 267 मोबाइल (43,44,821 रुपये), 28 अक्टूबर 2024- 224 मोबाइल (35,05,681 रुपये), 13 मार्च 2025- 260 मोबाइल (43,48,311 रुपये),13 सितम्बर 2025- 753 मोबाइल (1,24,60,900 रुपये) हैं।
थानावार मोबाइल रिकवरी
कैंट-151, शाहपुर-73, बड़हलगंज-71, गोरखनाथ-56, खोराबार-39, गुलरिहा-37, झंगहा-33, खजनी-26, पिपराइच-26, सिकरीगंज-25, चिलुआताल-24, एम्स-23, बाकी अन्य थाने-42 मोबाइल।