पाटन उन्नाव।बीघापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परसंडा के मजरा साहबगंज में वर्षों से संचालित हो रहा एक प्राइवेट विद्यालय प्रशासन की नजर में आ गया।
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
सरस्वती बाल विद्या मंदिर नामक यह स्कूल बिना किसी मान्यता के पीजी से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित कर रहा था। मामले की जानकारी होते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और सोमवार को नायब तहसीलदार विजय रंजन, खंड शिक्षा अधिकारी बीघापुर शुचि गुप्ता, राजस्व कर्मियों व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने जब स्कूल से मान्यता संबंधित दस्तावेज मांगे तो स्कूल संचालक जयनारायण लोधी कोई भी वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में सामने आया कि यहाँ पढ़ने वाले बच्चे अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित थे, लेकिन पढ़ाई इसी स्कूल में कराई जा रही थी। यह गंभीर शैक्षिक अनियमितता मानी गई।खंड शिक्षाधिकारी शुचि गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से स्कूल को बंद करने का आदेश दिया। साथ ही स्कूल संचालक से लिखित में यह लिया गया कि वह भविष्य में इस विद्यालय का संचालन नहीं करेगानायब तहसीलदार विजय रंजन ने सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में स्कूल दोबारा संचालित होता पाया गया तो संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में इस प्रकार के फर्जी स्कूलों पर सख्ती से कार्रवाई होती रहेगी।
