जमाल मिर्ज़ा
सज्जाद टाइम्स न्यूज
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर नागरिक सुरक्षा लखनऊ की महिला वार्डेनो का नागरिक सुरक्षा कंट्रोल रूम में भव्य ‘सम्मान’ किया गया।
नागरिक सुरक्षा लखनऊ के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने बताया कि सिविल डिफेंस की महिला वार्डेन प्रशासन द्वारा सौंपे गए हर कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में भरपूर सहयोग करती रहती है। इसी के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर छतर मंजिल स्थित नागरिक सुरक्षा कंट्रोल रूम में ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ नागरिक सुरक्षा की 65 महिला वार्डेनो को उपनियंत्रक अनिता प्रताप के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा के द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विशेष कार्यों के लिए रीता सिंह पटेल, ज्योति खरे, स्नेहलता मिश्रा, रानी चौधरी, कु पायल, नेहा सिद्दीकी, शिखा बाजपेई, विमला सिंह, अंजली मिश्रा, राखी बहेलिया, नीतू अवस्थी, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा व उपनियंत्रक अनिता प्रताप ने इस अवसर पर सभी महिला वार्डेनो को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में आप सभी के द्वारा लखनऊ नागरिक सुरक्षा में ऊर्जावान महिलाओं को जोड़ा जाएगा जिससे नागरिक सुरक्षा लखनऊ और मजबूत होगा। डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफसर ऋतुराज रस्तोगी, सहायक उपनियंत्रक ऋषि कुमार व मुकेश कुमार ने भी अपने अपने विचार रखे।
समाज के गरीब, बेसहारा, लोगो की सेवा लिए समर्पित संस्था श्रीमद् भागवत भक्त सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला ने भी उपस्थित समस्त कर्मठ महिला वार्डेनो को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज वर्मा ने किया।
सम्मानित होने वाली महिला वार्डेन डॉ नूतन श्रीवास्तव, अंजू अवस्थी, सोनी सिंह तोमर, गीता रावत, सुनीता, मुन्नी देवी, सबीना, श्यामा कश्यप, किरण, सबिहा, नीरा गर्ग, अंजुली, मीना रस्तोगी, सुखप्रीत, पालकी, आराधना, प्रीति, अलका, कंचन, वंदना त्रिवेदी, शांति, ममता, सुधा टंडन, रमा, शचि सिंह, प्रियंका, इंद्रा, मीनू, बीना, तेजकुमारी, चंद्रा सिंह, मधु, कामिनी, सरोज, अंजू, सीमा आनंद, ऋतु कश्यप, शाजिया, रेनू, स्नेहलता, कोमल कनौजिया, रुकैय्या, सुषमा मौर्य, अलीशा लायल, ज्योति वर्मा, प्रियांशी, आकांक्षा, सुहानी, व ज्योति यादव थी।