उत्तर प्रदेश

पं ० गणेश प्रसाद मिश्र , स्मृति संगीत समारोह का आयोजन हुआ सफल

 

संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

लखनऊ ।गोमती नगर स्थित बौद्ध शोध संस्थान में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्म डॉ ० विद्याबिन्दु सिंह व आत्म प्रकाश मिश्र द्वारा किया गया ।साथ ही विशिष्ट अतिथिगण देवेश चन्द्र सामंत निदेशक ,जे ० टी ० आर ० आई . लखनऊ प्रो ० डॉ ० धर्मेन्द्र भदौरिया ( गुर्दा रोग विशेषज्ञ ,मेदान्ता हास्पिटल , लखनऊ ।पद्म डॉ ० विद्याबिन्दु सिंह व आत्म प्रकाश मिश्र ने माँ शारदे स्व ० पं ० गणेश प्रसाद मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया । संस्था स्वर साधना समूह की संस्थापिका श्रीमती रश्मि उपाध्याय ने बताया कि ‘ श्रुतिनाद ‘ पं ० गणेश प्रसाद मिश्र , संगीत साधना केंन्द्र के गुरु जी डॉ ० अंजनी कुमार मिश्र ने अपने सभी शिष्यों को मंचीय प्रदर्शन हेतु विशेष रूप से तैयार किया है । संस्था ‘ श्रुतिनाद ‘ के संस्थापिका मीनाक्षी मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में 06 वर्ष के बाल कलाकार से लेकर 65 वर्ष के कलाकार ( शिष्य ) कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे हैं , जिसमें अत्यधिक महिलाओं ने पूरी तन्मयता से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है । डॉ ० अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में बाल कलाकार के रूप में आराध्य मिश्र , अंश मिश्र , यश सिंह , मानवेन्द्र सिंह , वेदांत देशमानकर , ईशल , अनाईशा , विदिका सिंह , रिद्धिमा ने राग विहाग में दुतख्याल प्यारी – प्यारी अंखियां , राधे की सखी व राग खमाज में श्याम सुंदर मदन मोहन की मधुर एवं सुरीली प्रस्तुतियां दीं । तत्पश्चात् आस्था मिश्रा ने राग यमन में बड़ा ख्याल दुत ख्याल , तराना व शिव भजन की प्रस्तुति देकर दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा संस्था की 20 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक की शिष्य , कामिनी मिश्रा , यामिनी पाण्डे , शिखा श्रीवास्तव , अर्चना जामजूट , अनुमेहा गुप्ता , कीर्ति सिन्हा , सरिता त्रिपाठी , रश्मि उपाध्याय , बबिता साहू , बबिता चतुर्वेदी , ज्योति , मोहिनी , अंशु सिंह , मनीषा बिष्ट , शुभम , नवनीत सिंह , नवनीत तिवारी ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । विशेष प्रस्तुति सितार वादन की रही , डॉ ० अंकुर मिश्र द्वारा राग – रागेश्री की यादगार प्रस्तुति की गई , जिसमें उन्होंने कई गीत धुनों को भी बजाया ।उसके पश्चात् अंतिम प्रस्तुति डॉ ० अंजनी कुमार मिश्र एवं डॉ ० गरूण मिश्र जी द्वारा राग जोग में विलम्बित ख्याल , द्रुत ख्याल , तराना , दादरा एवं होली की बहुत ही सराहनीय प्रस्स्तुति दी गई , साथ में हारमोनियम पर पं ०धर्मनाथ मिश्र जी एवं तबला पर मोहित दुबे ने बखूबी साथ निभाया । मंच संचालन अनुमेहा गुप्ता द्वारा किया गया ।.. डॉ ० अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि ‘ श्रुतिनाद ‘ पं ० गणेश प्रसाद मिश्र , संगीत साधना केंद्र के माध्यम से आम जन तक शास्त्रीय संगीत को पहुंचाने का कार्य कर रही है कि जितने भी कलाकार जुड़ें वे सुरों को पक्का करते हुए शास्त्रीय संगीत को आगे बढ़ायें एवं सुरीला कलाकार बनकर प्रतिष्ठित कलाकार स्थापित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *