सज्जाद टाइम्स न्यूज
आज दिनांक 24 फ़रवरी को बलरामपुर जिला चिकित्सालय सभागार में कुष्ठ रोग पर एक CME का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ,निदेशक बलरामपुर एवं राज्य कुष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में किया गया.इस में लखनऊ के एवं उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलों से चिकित्साधिकारीयों को लेप्रोसी की ट्रेनिंग बलरामपुर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञडॉ.एम.एच.उस्मानी,राज्य कुष्ठ अधिकारी डॉ जया देहलवी,kgmu की डॉ तान्या सचान,WHO की डॉ तनुज,डॉ देवेश पाण्डेय,डॉ अरविन्द प्रसाद,डॉ बृजेश कुमार,डॉ शारिक अली आदि द्वारा दी गयी.
इस कार्यशाला में लखनऊ जिला के जिला कुष्ठ अधिकारी,जिला कुष्ठ परामर्शदाता व अन्य भी मौजूद थे.इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य सभी उत्तर प्रदेश के समस्त चिकित्साधिकारीयों को कुष्ठ रोग की विस्तृत जानकारी देना है जिससे कुष्ठ रोग को जल्दी से पहचान कर दवा शुरू की जा सके और विकलंगता से बचाया जा सके.इसकी शुरुआत एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया गया है और आगे इसी श्रृंखला को continue रखा जायगा.
इस अनोखी पहल में सरकारी पैसे का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया है.