कृष्णा राजपूत समाज सेवी के द्वारा बुधवार को मथुरा में अभियान चलाया गया
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया से युवाओं में बढ़ रहा तनाव, सप्ताह में एक दिन दूरी बनाए रखें छात्र समाज सेवी ने कहा आज के समय में ज्यादातर छात्र सोशल मीडिया पर अपना समय दे रहे और उसका प्रभाव छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है समाज सेवी ने कहा दुनिया में हर पांचवा युवा यानी लगभग 19% युवाओं ने साल भर में किसी न किसी तरह के खेल में पैसा लगाया है. इसमें वे कई बार ऑनलाइन सट्टेबाजी का शिकार हुए हैं. आज सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से युवा वर्ग में न सिर्फ आत्मविश्वास कम हो रहा है, बल्कि अकेलेपन का भी आभास बढ़ रहा है. यही कारण है कि हताशा और चिंता भी बढ़ती है. पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर वैसे तो सभी वर्गों की सक्रियता बढ़ी है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित युवा वर्ग हो रहा है. यहां तक कि आत्महत्या का ख्याल भी युवाओं में बढ़ रही है. लंबे समय तक सोशल मीडिया पर बने रहने के कारण मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर हो रहा है. ऐसे मामलों में 15 से 45 वर्ष आयु के केस अधिक सामने आ रहे हैं।