*पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की प्रथम मासिक बैठक संपन्न, पदाधिकारियों ने रखे अपने विचार*
संवाददाता राजेश कुमार अनिल सिंह सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
पुरवा,उन्नाव। पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की प्रथम मासिक बैठक 9 फरवरी 2025, रविवार को आयोजित की गई। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों को पहचान पत्र (कार्ड) वितरित किए गए और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की आगामी योजनाओं, पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता को लेकर चर्चा की गई।संगठन संयोजक विजय वर्मा ने कहा-पत्रकारिता लोकतंत्र की आधारशिला है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए हमें एकजुट रहना होगा। संगठन का उद्देश्य सिर्फ सम्मान देना नहीं बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करना है।मुख्य संरक्षक यतींद्र नाथ मिश्रा ने कहा- आज के दौर में पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारा संगठन पत्रकारों के हितों के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगा और उनके संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनकर ने अपने संबोधन में कहा-हमारा संगठन पत्रकारों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ खड़ा रहेगा। पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करवाने के लिए हम सरकार से मांग करेंगे और पत्रकारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे।प्रदेश महामंत्री प्रेम वर्मा ने कहा- “पत्रकारों को कानूनी सहायता, प्रशिक्षण और सुरक्षा देने के लिए संगठन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम जल्द ही विभिन्न जिलों में पत्रकारों के लिए कार्यशालाएं आयोजित करेंगे।विंग्स महिला प्रदेश अध्यक्षा ज्योति श्रीवास्तव ने कहा-महिला पत्रकारों को प्रोत्साहन और सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। हम महिला पत्रकारों के लिए विशेष जागरूकता अभियान और सहायता केंद्र शुरू करेंगे, ताकि वे अपने कार्य को स्वतंत्र रूप से कर सकें।वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह यादव ने कहा,-संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पत्रकारों को एक मंच पर आना होगा। यदि हम संगठित रहेंगे, तो किसी भी चुनौती का सामना आसानी से कर सकते हैं।प्रदेश उपाध्यक्ष समशाद सिद्दीकी ने कहा,-पत्रकारों को निष्पक्षता और सत्यता के साथ कार्य करना चाहिए। संगठन उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान करेगा, जिससे वे निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकें।प्रदेश मंडल प्रभारी अरविंद पटेल ने कहा-पत्रकारिता एक जिम्मेदारी भरा कार्य है। हमें सत्य को उजागर करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करना चाहिए।लखनऊ जिला अध्यक्ष अलोपी वर्मा ने कहा-हमारा संगठन प्रदेश के हर जिले में सक्रिय भूमिका निभाएगा। हर जिले में संगठन के प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे, ताकि पत्रकारों की समस्याओं को सीधे संगठन तक पहुंचाया जा सके।संरक्षक आशीष शर्मा ने कहा -पत्रकारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कार्य करने के लिए एक सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए। हमारा संगठन इस दिशा में लगातार प्रयास करता रहेगा।संरक्षक संपादक राम चंद्र राजपूत ने कहा- पत्रकारों को अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए। समाज में सच्चाई और न्याय की भावना बनाए रखने के लिए हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करना होगा।प्रदेश मीडिया प्रभारी सूर्यपाल (प्रोटेक) ने कहा-मीडिया की शक्ति असीमित है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पत्रकारिता का स्तर ऊंचा रहे और पत्रकारों को उनके अधिकार और सुरक्षा मिले।
संयुक्त प्रदेश मंत्री राजेश राजपूत ने कहा,-पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हमें निरंतर प्रयास करना होगा और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना होगा।जिला उपाध्यक्ष (उन्नाव) राकेश कुमार तिवारी ने कहा- स्थानीय पत्रकारों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हमें मिलकर इन समस्याओं का समाधान निकालना होगा और उनके हितों की रक्षा करनी होगी।तहसील अध्यक्ष (बीघापुर) रज्जन तिवारी ने कहा,-संगठन को तहसील स्तर तक मजबूत किया जाएगा, जिससे हर पत्रकार को सहयोग मिल सके और वे बिना किसी दबाव के निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें।तहसील सचिव (बीघापुर) अमन शुक्ला ने कहा-युवा पत्रकारों को सही दिशा देने और उन्हें पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों से अवगत कराने के लिए संगठन विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा।
इस बैठक में पत्रकार राज कुमार, अफजल, शिवम सिंह, अंकित कुमार,सूर्यप्रसाद पटेल सहित लगभग आधा सैकड़ा पत्रकार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने और पत्रकारों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।बैठक के अंत में मुख्य संरक्षक यतींद्र नाथ मिश्रा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा,-यह संगठन पत्रकारों की ताकत बनेगा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।इस प्रकार, पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें संगठन को और सशक्त बनाने, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने के विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।