*जन शिक्षण संस्थान लखनऊ(सा.नि.)के लाभार्थियों को दी गयी लोन संबंधित योजनाओं की जानकारियां।*
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन शिक्षण संस्थान (सा०नि०) लखनऊ द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2025 को साक्षरता निकेतन परिसर में संस्थान के अध्यक्ष संजय आर. भूसरेड्डी, आई. ए. एस.(से. नि.) के मार्गदर्शन में केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित लोन संबंधित योजनाओं की जानकारियां दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन बैंक साक्षरता निकेतन के शाखा प्रबंधक श्री वरुण सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा )योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित सरकार की बैंक संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारियाँ दी। साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा लोन की आवेदन किन कारणों से अस्वीकृत किये जाते हैं और सिबिल स्कोर किस प्रकार ऋण आवेदन को प्रभावित करता है। संस्थान के निदेशक श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान का प्रयास है कि हमारे ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी अपना उद्योग स्थापित करें और उन्हें उद्योग स्थापित करने में जो भी समस्याएं आ रही है संस्थान द्वारा उनकी सहायता की जाएगी। उन्होंने ऋण आवेदन में परियोजना विवरण की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच का संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने किया । कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा, सौरभ भारद्वाज सहित संस्थान प्रशिक्षिकाओं प्रियंका त्रिपाठी, अनीता यादव, अंचला देवी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।